property in Haridwar property dealer booked for developing unrecognized colony in haridwar

हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी डीलर पर मुकदमा, कॉलोनी भी हुई सीज, इन कॉलोनियों पर भी गिरी गाज


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
हरिद्वार के नामी प्रोपर्टी डीलर डा. अरविंद के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कराया है। आरोप है कि मिस्सरपुर कनखल स्थित अवैध कॉलोनी को सीज किया गया था लेकिन सील तोडकर प्रोपर्टी डीलर ने फिर से काम शुरु कर दिया था। इस पर डा. अरविंद और उषा रानी नाम की महिला पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों ने मिस्सरपुर सत्संग भवन के आगे कॉलोनी विकसित की थी जो पूरी तरह अवैध थी और जिसे एचआरडीए ने सीज किया था। वहीं इस कॉलोनी को दोबारा सीज किया गया है। Property in Haridwar

—————————————
बहादराबाद की भी एक कॉलोनी सील
वहीं दूसरी ओर एचआरडीए ने रोहलकी रोड बहादराबाद में अवैध रुप से विकसित की गई कॉलोनी भी सीज की है। एचआरडीए के मुताबिक ये कॉलोनी नरेंद्र भास्कर ने विकसित की है। जिसका नाम दक्षिता इन्कलेव है। इसके अलावा एक कॉलोनी रामानंद कॉलेज के पीछे ज्वालापुर में भी सीज की गई है। एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

property in Haridwar property dealer booked for developing unrecognized colony in haridwar
property in Haridwar property dealer booked for developing unrecognized colony in haridwar
Share News