आज से कलियर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई–जेएम अभिनव शाह

आज से कलियर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई–जेएम अभिनव शाह

अतीक साबरी :-
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने गुरुवार की सुबह कलियर दरगाह क्षेत्र का निरक्षण किया,इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण कर लगाई दुकानों को हटाने के निर्देश दरगाह प्रबंधन को दिए है,वही दरगाह में ड्यूटी से गायब मिलने पर कर्मचारी को भी जमकर लताड़ लगाई है,जेएम ने गुरुवार से ही अतिक्रमण पर कार्रवाई की बात कही है उन्होंने बताया की दरगाह के पहाड़ी गेट,साबरी गेस्ट हॉउस रोड,हज हॉउस रोड,रेन बसेरे,दरगाह मेन गेट,दरगाह की पार्किंग में अवैध रूप से लगाई दुकाने,धनोरी रोड स्थित आदि जगह पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को दो दिन के अंदर हटा दिया जाएगा,सभी लोगो को कई दिनों से अतिक्रमण को लेकर अलाउसमेंड के माद्यम से भी हटाने के लिए कहा गया था लेकिन दुकाने हटाई नहीं गई है,उन्होंने बताया की आज से ही कलियर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है,कलियर से अवैध अतीक्रमण को हटाया जाएगा,कोई भी अतिक्रमण कारी कार्रवाई में बांधा डालते है तो उनपर भी कार्रवाई की जाए!

Share News
error: Content is protected !!