IMG 20221225 WA0007

सफलता:-नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक.. 4800 प्रतिबंधित नशे के केप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार..


सफलता:-नशे पर कलियर पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक,4800 नशीले केप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार..

अतीक साबरी:-

पिरान कलियर:-
कलियर थाना पुलिस की टीम ने 4800 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। जहां se उसे जेल भेज दिया है,वही पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई अहम तस्करो के नाम भी बताए है जिनकी तलाश में पुलिस जुठ गई है!
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित दवाइयों के साथ सोहलपुर रोड पर घूम रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने अपनी टीम को मौके पर ले जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को काबू किया। जिससे पकड़े गए युवक से तलाशी ली तो उसके पास से 4800 सो नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद हुए। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि यह कैप्सूल नशे के काम आते हैं। उनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम छोटा पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी ग्राम भटोला थाना देववन्द जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार बताया है उन्होंने बताया कि आरोपी कलियर से नशीले पदार्थ लेकर जाता है और आसपास के ईंट भट्टो पर इनको सप्लाई करता है, आरोपी ने जिससे माल ख़रीदा था उसके बारे में भी बता दिया है जिसकी तलाश में पुलिस लग गई है, वही कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने सभी नशे के तस्करो को चेतावनी भी दी है की अगर क्षेत्र में कोई भी नशा तस्कर नशा बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी भलाई उसी में नशा तस्करो की या तो वह उत्तराखंड छोड़ दे या नशे बेचना बंद करे,उन्होंने कहा की क्षेत्र में शांति व्याबस्था भंग करने वालो पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी आगे भी नशे को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी!
पुलिस टीम-थाना प्रभारी जहांगीर अली, उपनिरक्षक अश्वनी बलूनी,
हेडकांस्टेबल सोनू कुमार,अलियास अली,कांस्टेबल राहुल नेगी,तेजपाल,चालक संजीव कुमार शामिल रहे!

Share News