Screenshot 20221207 203705 GBWhatsApp

बुग्गावाला:- थाने की संभाली बागडोर-अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता-अजय शाह


बुग्गावाला:- थाने की संभाली बागडोर-अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता-अजय शाह

अतीक साबरी:-
हरिद्वार जिले के नवनियुक्त थाना प्रभारी अजय शाह ने बुधवार कोकार्यभार संभालने के बाद पुलिस कर्मचारियों की एक बैठक ली। थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को कड़े कदम उठाए जाएं,रात्रि में गस्त पर ज्यादा ध्यान दिया जाए, दर्ज किए गए संगीन लंबित मुकदमों की वर्तमान स्थिति की एक-एक कर समीक्षा कर उन्हें निस्तारण करने की बात कही!

उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से स्मार्ट पुलिसिंग करें, शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित की रिपोर्ट तत्काल लिखी जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी मायूस होकर थाने की चौखट से न लौटे। यातायात संबंधित शिकायत या समस्या का निदान जल्द से जल्द करें। नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग करें, जिससे चोरी किए गए वाहनों को पकड़ने अन्य अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने नशे को खत्म करने को लेकर क्षेत्र के नशा तस्करो को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है, साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले हुड़दंगियों पर भी नकेल कसने की बात कही है, ओवर लोड वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो पर भी शिकंजा कसा जाएगा!

Share News