harish rawat and pritam group try to get ticket

प्रीतम​—इंदिरा को बनाया जाए सीएम का चेहरा, हरीश रावत का इमोशनल अत्याचार, क्या—क्या बोले हरीश

शेयर करें !

चंद्रशेखर जोशी।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सीएम का चेहरा घोषित करने के बयान के बाद मची खलबली के बाद अब हरीश रावत ने एक ओर धमाका कर दिया है। हरीश रावत ने मंगलवार को कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह या इंदिरा हृदयेश को मुख्यमंत्री के तौर पर घोषित कर देना चाहिए। यही नहीं उन्होंने खुद को सीएम के चेहरे से दूर रखने और उनका नाम सामूहिक नेतृत्व की फेहरिस्त से भी हटाने की बात कह दी। वहीं इशारों ही इशारों में प्रीतम सिंह और इंदिरा हृयदेश पर टिप्पणी भी कर डाली।
————
क्या बोले हरीश रावत पढ़िए पूरी बात
श्री #प्रीतम_सिंह सेनापति हैं, यह बहुत स्तुत्य कथन है, उन्हें पार्टी की ओर से #मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किये जाने का अनुरोध है, मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में #इंदिरा_हृदयेश जी का भी स्वागत करूँगा, मैंने अपने नाम को लेकर जो असमंजस है उसको समाप्त किया है। #देवेंद्र जी ने जो आदर दिया है, मैं उसके लिये उनको बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन मुझे सामूहिक नेतृत्व की पंक्ति से हटा देने की कृपा करें, कुछ समय व्यक्ति को उन्मुक्त भी रहना चाहिये। मैं उसी दिशा में बढ़ते हुये राजनीति के बल पर धन कमाकर अब प्रदेश की राजनीति पर कब्जा जमाने की प्रवृत्ति के विरूद्ध जन जागृति जगाने का काम करना चाहता हूँ। मेरे लिये निरंतर यह देखना भी कष्टकारक है कि कांग्रेस संगठन एक होटल की चार दिवारी में कैद होकर न रह जाय। मुझे #कार्यकर्ताओं और स्वराज आश्रम की गरिमा को भी पुनः स्थापित करना है, फिर कभी-कभी कुछ नाम बोझ हो जाते हैं, 2017 में कुछ ऐसी स्याही से मेरा नाम लिखा गया जो #कांग्रेस के ऊपर बोझ बन गया। मैं, कांग्रेस को पापार्जित धन की स्याही से लिखे गये नाम के बोझ से भी मुक्त कर देना चाहता हूँ, संयुक्त नेतृत्व में भी ऐसे नाम का बोझ पार्टी पर बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *