Haridwar Police

पड़ोसी को फंसाने के लिए कपड़े फाड़ के पुलिस के पास पहुंची महिला, पकड़ी गई

विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने कपड़े फाड पर पुलिस के पास पहुंच गई। महिला इसके जरिए अपने पडोसी को फंसाना चाह रही थी जिससे उसकी कुछ समय पहले ही कहासुनी हुई थी। वहीं जांच में पुलिस ने पाया कि महिला के कपडे उसके पति ने ही फाडे थे। वहीं गलती पकडे जाने के बाद महिला और उसके पति ने माफी मांगी। वहीं दूसरे पक्ष ने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
मामला रोडीबेलवाला क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक एक महिला रोडीबेलवाला क्षेत्र में पहुंची थी जहां लोगों ने उसके कपडे फटे होने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। महिला ने बताया​ कि उसकी ये हालत उसके पडोसी ने की है। वहीं जांच में पाया गया कि महिला के पडोसी से उसकी कहासुनी हुई थी और उसे फंसाने के लिए पति—पत्नी ने ऐसा किया था। बाद में दोनों को चेतावनी देकर छोड दिया गया।

—————————
सिडकुल में कपडे ले उडे चार
वहीं सिडकुल के रावली महदूद में शौर्य गारमेंट की दुकान में चोरी की वारदात कर चोर कपडे ले उडे। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Share News
error: Content is protected !!