विकास कुमार।
हरिद्वार में कनखल क्षेत्र से भाजपा के पार्षद लोकेश पाल के भाई से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय कनखल में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद लोकेश पाल के बड़े भाई महेश पाल से किसी काम को लेकर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस को शिकायत की थी। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को कनखल स्थित एसडीओ कार्यायल पर छापामारी की। जिसमें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
भाजपा पार्षद लोकेश पाल ने बताया कि उनके बडे भाई को लगातार परेशान किया जा रहा था। शिकायत के बाद विजिलेंस ने एसडीओ संदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। आफिस के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एसडीओ संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसडीओ के दस्तावेज भी सीज कर दिए गए हैं।
- उत्तराखण्ड: दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, देखें वायरल वीडियो, मुकदमा दर्ज
- बड़े भाई की डांट से नाराज बहन ने फांसी लगाई, 10 साल बच्ची फंदे से लटकी मिली
- महिला सब—इंसपेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
- Viral Video: नदी में चिपके खड़ा था जोड़ा, लोगों ने बाहर निकालकर धुनाई कर दी, देखें वायरल वीडियो
- देववन्द: दो सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
