विकास कुमार।
हरिद्वार में कनखल क्षेत्र से भाजपा के पार्षद लोकेश पाल के भाई से बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में बिजली विभाग के एसडीओ कार्यालय कनखल में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षद लोकेश पाल के बड़े भाई महेश पाल से किसी काम को लेकर बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस को शिकायत की थी। विजिलेंस की टीम ने शनिवार को कनखल स्थित एसडीओ कार्यायल पर छापामारी की। जिसमें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया।
भाजपा पार्षद लोकेश पाल ने बताया कि उनके बडे भाई को लगातार परेशान किया जा रहा था। शिकायत के बाद विजिलेंस ने एसडीओ संदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। आफिस के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने एसडीओ संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एसडीओ के दस्तावेज भी सीज कर दिए गए हैं।
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- MLA Umesh Kumar की पत्नी सोनिया शर्मा बसपा में शामिल होंगी, लोकसभा की तैयारी, इस दिन है ज्वाइनिंग
- डीपीएस रानीपुर, केंद्रीय विद्यालय सहित इन स्कूलों में टीचरों की बंपर भर्ती, करें आवेदन Teaching Jobs in DPS Ranipur
- एम्स ऋषिकेश में लैब सहायक/डाटा एंट्री आपरेटर की जॉब, जल्दी करें आवेदन Job in Aiims Rishikesh
- कलियर:-ग़ुम हुआ लाखो रूपये का मोबाईल, मिलते ही खिल गया पीड़ित का चेहरा… पुलिस ने खोज निकाला आई फोन…
Share News