विकास कुमार।
हरिद्वार के सबसे मशहूर कॉलेज एमएमजेएन पीजी कॉलेज ने नशे के खिलाफ जागरुकता लाने के लिए शॉट फिल्म प्रतियोगित करने का फैसला किया है। कला प्रेमी प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने बताया कि कॉलेज में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन कर दिया गया है। साथ ही नशे के खिलाफ जागरुकता लाने के लिए कॉलेज में पढने वाले छात्र छात्राओं के लिए नशे पर शॉट फिल्म प्रतियोगिता भी रखी गई है। ये फिल्म तीन मिनट की होगी और विजेताओं को 2100 रुपए नगद ईनाम भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एंटी ड्रग्स क्लब में छात्र विभोर ध्यानी, आरती रावत, वैभव अरोड़ा, उत्कर्ष कुमार, आंचल नेगी, कोमल बवेजा, अक्षिता गोयल, कु. हिमानी पाण्डेय, प्राची तिवारी, गौरव वर्मा, आकाश शर्मा, जूही पालीवाल, कनक वर्मा, राजा भट्ट, दुर्गा कोरंगा, निक्की शर्मा, स्पर्श लखेड़ा, कीर्ति पाण्डेय, अफरोज जहाँ, गणेश गौड़ को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि प्राचार्य सुनील बत्रा कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजू की दीवाली जैसी शॉट फिल्मों में निभाए गए किरदार को बहुत याद किया गया था। इसके अलावा उन्होंने दलित उत्थान पर बनी फिल्म में भी काम किया था।
नोट: व्हट्सएप पर खबरों को पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117
Average Rating