विकास कुमार।
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने चित्रा टॉकीज वाली गली में स्थित होटल ऋषभ में छापा मारकर सात कॉल गर्ल को गिरफ्तार किया है । साथ ही होटल मैनेजर को भी पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं होटल मालिक फरार बताया जा रहा है । पुलिस को होटल से शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार लड़कियों ने बताया कि होटल मालिक और मैनेजर उनसे देह व्यापार कर आते थे।
पुलिस ने सभी लड़कियों का चालान कर दिया है।इससे पहले भी पुलिस रेलवे रोड पर देह व्यापार की शिकायत पर कार्रवाई कर चुकी है। और कई सेक्स वर्कर का चालान किया था। लेकिन इस बार पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए सात लड़कियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सतीश गौड़ पुत्र ब्रह्मदत निवासी चमोली, सूरज पुत्र भोलाराम निवासी जोधपुर राजस्थान, शालू पुत्री, शिवदयाल देहरादून, चांदनी पुत्री मोहम्मद सईद निवासी चंडीगढ़, चंदा पत्नी प्रकाश निवासी ज्वालापुर, संध्या पुत्री मुन्ना चौहान निवासी ज्वालापुर, पवनदीप कौर पत्नी जगत जागा निवासी ज्वालापुर, ममता पत्नी महेंद्र निवासी कोलकाता बंगाल, सुमन पत्नी आशीष निवासी हरिद्वार, वही होटल मालिक सचिन पुत्र निवासी हरिद्वार फरार है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।