हरिद्वार में बन रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

अतीक साबरी:
खानपुर थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एसपी देहात कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि खानपुर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट चला रहे हैं। इस सूचना पर दल्लावाला गांव के पास पुलिस ने एक क्विड कार को रोककर उसकी तलाशी ली। पुलिस ने कार सवार कुर्बान निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार , मनोज निवासी झिंझाना, शामली, उप्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 100-100 के नकली नोट बरामद किए गए हैं। कुल 50 हजार की रकम बरामद की गई है। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह प्रिंटर ओर कंप्यूटर की मदद से नकली नोट की छपाई करते थे ।पुलिस ने इनकी निशानदेही पर स्कैनर, प्रिंटर, पेपर शीट, पेपर कटर बरामद किया। घटना में प्रयुक्त क्विड कार को सीज कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर ,शाहपुर क्षेत्र में दुकानदारों को नकली नोट चलाते थे। स्कूलों में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

Share News
error: Content is protected !!