IMG 20220324 WA0034

कलियर: गंगनहर के बीच लगी अवैध दुकानें बन रही जाम की वजह,,


अतीक साबरी:
पिरान कलियर। गुरुवार को कलियर में जायरीनों की संख्या में इजाफा होने के कारण दोनों गंगनहरो के बीच अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है।जिसके के कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं।स्थानीय लोगो की शिकायत के बावजूद भी दोनो गंगनहरो की बीच से अवैध अतिक्रमण नही हटाया गया है।

इन दिनों पिरान कलियर में जायरीनो की आवाजाही बढ़ी हुई है।दरगाहो पर जियारत करने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं। दरगाह पर जाने के लिए दोनों ने गंगनहरो को पार करना पड़ता है।जायरीनो की बढ़ती भीड़ के कारण पुल और दोनो गंगनहरो की बीच में जाम लगा रहता है।पुरानी गंगनहर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस पर से बड़े वाहनो की आवाजाही बंद है।नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है।और एक पुल बनने बाद भी जाम से निजात नही मिल पा रही हैं।दोनो गंगनहरो के बीच की सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क संक्रिण हैं और बसे, ट्रक आदि बड़े वाहनों को गुजारने में काफी दिक्कते होती हैं। जिस कारण आए दिन जाम लगता रहता।इस का मुख्य कारण दोनो गंगनहरो के बीच अवैध अतिक्रमण कर दोनो और लगाई गई दुकाने है।इसके साथ ही दुकान स्वामी लोगो से अभद्रता कर झगड़ा करने पर उतर जाते है। सिचाई विभाग के एसडीओ अनुज बंसल ने बताया कि सिचाई विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों की सूची बनाकर प्रशाशन को भेजी हुई है, जल्द ही फोर्स मिलने पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

Share News