FB IMG 1545053212567

अच्छे दिन: कलियर शरीफ सहित इन धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराएगी सरकार


कमल खड़का।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिये चलायी जा रही पं0 दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना में वरिष्ठ नागरि को को अब पूर्व में निर्धारित धामों के अतिरिक्त कलियर शरीफ (हरिद्वार), ताड़केश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), महासूदेवताहनोल(देहरादून), कालिंका (पौडी गढ़वाल), ज्वाल्पा (पौडी गढ़वाल)आदि धार्मिक स्थलों की निःशुल्क यात्रा करने का अवसर मिल सकेगा। योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के वरिष्ठ गरिक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों में अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। पंजीकरण ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर किये जायेंगे।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के बोर्ड अध्यक्ष एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कहा कि राज्य के जो वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य तथा मौसम सम्बन्धी कारणों के चलते अत्यधिक ऊचें स्थानों की यात्रा नहीं कर पाते हैं, वे भी अब इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। उन्होने कहा कि योजना के अन्तर्गत सभी धर्मों के पवित्र स्थलों को सम्मिलित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक बगैर किसी का सहारा लिये तीर्थ यात्रा के अपने सपने को साकार कर सकें। उन्होंने कहा किन ये स्थानों को योजना में शामिल करने से उन्हें पर्यटक मानचित्र में स्थान मिलेगा साथ ही स्थानीय व्यवसायियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के प्रभावी क्रिया न्वयन हेतु सभी जिलाधिकारियों तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ नाम से संचालित की जा रही इस योजना का नाम वर्तमान में पं0 दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना है, जिसके अन्तर्गत अब तक श्री बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री धाम, नानकमत्ता एवं रीठा-मीठा साहिब आदि स्थानों की निःशुल्क यात्रा करायी जा रही थी।नये स्थानों को योजना में सम्मिलित किये जाने से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को अब तीर्थ यात्रा हेतु अधिक विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे। यात्रा के विषय में अधिक जानकारी सम्बन्धित जनपद के जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों से ली जा सकती है।

Share News