amid paper leak case in Uttarakhand new law against cheating read full detail

कुम्हारों को फ्री मिट्टी दी जाएगी, सीएम आवास, सचिवालय में कुल्हड़ में मिलेगी चाय, क्या है योजना


ब्यूरो।
उत्तराखण्ड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समाज से सबसे पिछडे तबके कुम्हारों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। इसमें कुम्हारों को निशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराने की घोषणा भी शमिल हैं। साथ ही कुम्हारी कला को स्वरेाजगार से जोडने के लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा ताकि देश और दुनिया में कुम्हारों की कला को उनका मोल मिल सके। new schemes for potters in uttarakhand cm pushkar singh dhami

——————————————————
‘‘कुम्हार सशक्तिकरण योजना” के मुख्य बिंदु

— प्रदेश में कुम्हारों को निशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी
—सीएम आवास और सचिवालय में मिट्टी के कप में चाय परोसी जएगी
—मिट्टी के बर्तनों की मार्किंटिंग के लिए आनलाइन पोर्टल बनेगा
—मिट्टी उपलब्ध कराने के लिए भूमि का चयन होगा

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News