cabinet decisions in uttarakhand panchayat elections in haridwar

कैबिनट फैसले: हरिद्वार में पंचायत चुनाव, उत्तराखण्ड बोर्ड में भी बड़ा बदलाव, पढें मुख्य फैसले


रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में सरकर ने कैबिनेट बैठक कर कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है। इसमें हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। उधर, उत्तराखण्ड बोर्ड में सीबीएसई पैटर्न लागू करने का भी फैसला किया गया है। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

———————————
पढिए सभी अहम मुख्य फैसले

– सिंचाई विभाग की मेठ सेवा नियमावली को मिली मंजूरी।

– गैलंट्री अवॉर्ड के प्रोत्साहन राशि को किया गया दोगुना।

– 63 हजार करोड़ के बजट प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।

– हेल्थ के संविदा कर्मचारियों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का निर्णय।

– सिंगल सिस्टम के तहत sdm को पावर दी गई।

– उत्तराखंड बोर्ड में cbse का पैटर्न लागू किया जाएगा।

– वन टाइम सेटलमेंट को आगे बढ़ाया गया।

– 14 से 20 जून तक सत्र होगा, कैबिनेट से मिली मंजूरी।

– हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाने का निर्णय।

– होमगार्ड को भी डीए दिया जाएगा।

– कैंपा की ऑडिट रिपोर्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

– छात्रों को आरटीआई के तहत मिलने वाला अनुदान राशि को 1300 से बढ़ाकर 1600 किया गया

– लेखा सेवा नियमावली को मिली मंजूरी

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News