Uttrakhand Viral Video: बरसाती नदी में बही कार, जल्दबाजी बनी कारण, देखें वीडियो


रत्नमणी डोभाल। Uttrakhand Viral Video उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार सुबह हादसा हो गया यहां बरसाती नदी को पार करते हुए एक कार पानी की चपेट में आ गई और देखते ही देखते नदी के बहाव में बह गई । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि चालक ने जल्द ही भांप लिया था कि कार बहने वाली है और उसने खुद कर अपनी जान बचा ली थी।

uttrakhand viral video

फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस तरह के वीडियो उत्तराखंड में देखने को मिले हैं। जब कार और बस बरसाती नदियों को चपेट में आए हो कुछ दिन पहले नैनीताल के रामनगर में बस फस गई थी। वहीं देहरादून में भी एक बस पलट गई थी। जबकि हरिद्वार बिजनौर मार्ग पर नेपाल से आ रही यात्रियों की बस बीच में फंस गई थी जिसे बाद में क्रेन से निकला गया।

IMG 20230819 WA0007

पुलिस लगातार लोगों से बरसात के मौसम में एहतियात बरतने के लिए कह रही है और बरसाती नदी और नालों के उफान पर होने के चलते इंतजार करने की अपील कर रही है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर हादसों का शिकार हो रहे हैं।

Screenshot 20230822 152825 copy 1200x650 1

Share News