Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल

Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल


मुस्लिम युवक को पीटा

K.D.। मुस्लिम युवक को पीटा
हरिद्वार में गंगा घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला मित्र के साथ घाट पर बैठे मुस्लिम युवक को कुछ युवकों ने पकड लिया और पिटाई कर दी। यही नहीं युवक को गंजा भी कराया। वहीं वीडियो में युवक को पीटते ​और गालियां देते हुए कुछ युवक नजर आ रहे हैं।

जबकि वीडियो में महिला जिसे हिंदू बताया जा रहा है वो मुस्लिम लडके को बचाती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल
Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल

कब का है वीडियो
हालांकि वीडियो कब का है ये साफ नहीं है। लेकिन जिन वीडियो आज ही वायरल हुआ है। वीडियो में लोग जैकेट और स्वेटर पहने नजर आ रहे हैं इसे लग रहा है वीडियो ताजा ही है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद खुफिया विभाग और पुलिस सक्रिय हो गए हैं। पुलिस वीडियो की जांच पडताल कर रही है।

Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल
Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल


वीडियो में दिखाई दे रहा युवक बाहर का लग रहा है। वीडियो में युवक के साथ एक लडकी और लडका और नजर आ रहा है। जो बाद में नजर नहीं आते लेकिन इन एक लडका और लडकी को पकड लिया जाता है। पुलिस का दावा है कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share News