मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।

कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा

- Haridwar News पंजाब की छात्रा के साथ हरिद्वार के होटल में रेप, नर्सिंग की छात्रा है, पुलिस ने जांच शुरु की

- Haridwar News भांजे के अंतिम संस्कार में आए मामा की हत्या, भांजे की हुई थी जलकर मौत, चाचा पर आरोप

- Uttarakhand Vigilance डॉक्टर ने बीस हजार में बेचा ईमान, नर्सिंग स्टॉफ से मांग रहा था, क्या है पूरा मामला

- Property in Haridwar भाजपा नेता ने सील तोड़ी, एचआरडीए ने करा दिया मुकदमा दर्ज, कर रहा था अवैध निर्माण

- Viral News यूपी पुलिस के सिपाही पर दहेत उत्पीड़न का केस, हरिद्वार की पल्लवी से इसी साल हुई थी शादी






