मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
रतनमणी डोभाल।
मनचाहा प्यार दिलाने, सौतन से छुटकारा और तमाम तरह के गृह क्लेश से छुटकारा दिलाने वाले तांत्रिक बाबा का पत्नी उसी के चेले के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि चेले की ज्वाइनिंग कुछ दिन पहले ही हुई थी। मामला ज्वालापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। आप भी इस तरह के ढोंगियों के चक्कर में ना आए और सतर्क रहें।
कईयों को ठग चुका था तांत्रिक
बताया जा रहा है कि तांत्रिक ज्वालापुर और आस—पास के क्षेत्रों में पिछले काफी समय से सक्रिय था और कई लोगों को मनचाहा प्यार दिलाने और गृह क्लेश, करा कराया और जादू टोना आदि की समस्याएं बताकर बेवकूफ बना चुका था। काम बढने के दौरान बाबा ने एक युवक को अपना छोटा मोटा काम देखने के लिए रखा था। चेले का घर भी आना जाना शुरु हो गया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले चेला बाबा की पत्नी लेकर फरार हो गया। बाबा यूपी का बताया जा रहा है। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
बाबा के ग्राहक टूटे, दुकान समेटी
वहीं बाबा के साथ खेला होने के बाद उसके कई ग्राहक टूट गए हैं। वहीं लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। जिसके चलते बाबा ने अपनी दुकान समेट ली है। अब बाबा किसी ओर इलाके में दुकान सजाने की तैयारी कर रहा है। बाबा का क्षेत्र में अच्छी दुकान चल रही थी। मनचाहा प्यार दिलाने का दावा
- Haridwar Police Encounter सोना लूटने वालों को मिट्टी में मिला दिया, लक्की ढेर, मोटे की तलाश जारी, कई टीमों ने डाला घेरा
- हरिद्वार में डेंगू से पहली मौत, कनखल निवासी युवक की देहरादून के अस्पताल में मौत, डेंगू से कैसे करें बचाव
- Red light area in Haridwar Roorkee अश्लील इशारे कर ग्राहकों को बुला रही थी, गिरफ्तार
- Haridwar Medical College Jobs हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में भर्तियां शुरु, कैसे करें एप्लाई, डॉक्टरों ने सेवाएं देना शुरु किया
- Dehradun Mussoorie Road Accident: मसूरी खाई में गिरी कार, दा यात्रियों की मौत, चार गंभीर घायल, कैसे हुआ हादसा