चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के काठगोदाम इलाके में ढाबा संचालक अमित कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पुराने दोस्त व ढाबे में पार्टनर रहे युवक हरीश चंद्र पंत को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हरीश और अमित कुमार में काफी समय पहले विवाद हो गया था और दोनों अलग हो गए थे। इस बीच कुछ दिन पहले हरीश ने अपनी पत्नी के व्हट्सएप चैट में अमित कुमार से बातचीत को पकड़ लिया था। हरीश को शक था कि वो अपनी पत्नी से हाथ धो बैठेगा और इसलिए हरीश ने अपनी पत्नी को समझाया भी था।
लेकिन हरीश की पत्नी और अमित कुमार के बीच बातचीत जारी रही। लिहाजा हरीश ने अपने पुराने पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। अमित की काठगोदाम के चांदमारी इलाके में उसके ढाबे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पहले अमित के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था क्योंकि अमित ने लवमैरिज की थी और उसकी पत्नी विवाद के बाद कुछ दिन पहले अपने घर चली गई थी और उसने दहेज उत्पीडन का मुकदमा भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस को जांच में कुछ ओर ही तथ्य मिले और कॉल डिटेल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने हरीश चंद्र पंत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि हरीश हत्या करने के बाद अमित कुमार के घर गया और अंतिम संस्कार में भी उपस्थित रहा। पुलिस ने हरीश से देशी तमंचा भी बरामद किया है।

उत्तराखण्ड: पत्नी दोस्त से करती थी व्हट्सएप चैट, पति ने कर दी दोस्त की हत्या
Share News