Murder in Uttarakhand husband kill wife over illicit relationship in Nainital Uttarakhand

प्रेमी के लिए पति से तलाक लिया, प्रेमी ने दूसरे प्रेमी के चक्कर में कर दी सीमा की हत्या Murder in Uttarakhand

रतनमणी डोभाल।
उत्तराखण्ड के नैनीताल में पति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पति ने बताया कि उसे शक था कि पत्नी किसी ओर के चक्कर में उसे धोखा दे रही है इसक कारण उसने अपनी प​त्नी की हत्या कर दी। महत्वपूर्ण बात ये है कि दोनों की पहले शादी हो चुकी थी और दोनों ने एक दूसरे से शादी के लिए तलाक लिया था। मृतका के पहले पति से चार बच्चे थे जबकि आरोपी के पहली पत्नी से एक बेटी है। Murder in Uttarakhand

——————————————
प्रेमी के लिए पति से लिया था तलाक
नैनीताल पुलिस ने बताया कि वनभुलपुरा में रहने वाली सीमा खान पुत्री बाबू खान ने अपने पति पति से तलाक लेकर अपने कथित प्रेमी मौहम्मद युनूस पुत्र अब्दुल मलिक से शादी की थी। सीमा के चार बच्चे थे और युनूस भी शादीशुदा था और उसने सीमा के लिए अपनी पत्नी को तलाक दिया था। दोनों ने कुछ समय पहले ही शादी की थी। लेकिन इस बीच युनूस को शक था कि उसकी पत्नी सीमा उसे धोखा दे रही है और किसी ओर से फोन पर बात करती है।शक के चक्कर में युनूस से अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी थी। Murder in Uttarakhand

एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तत्काल मामले का खुलासा करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति युनूस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही थी और किसी ओर से फोन पर बात करती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं सीमा के चार बच्चों और युनूस के एक बेटी की अब देखरेख करने वाला कोई नहीं है, अब उनकी जिम्मेदारी उनके रिश्तेदारों पर आ गई है। Murder in Uttarakhand

Murder in Uttarakhand husband kill wife over illicit relationship in Nainital Uttarakhand
Murder in Uttarakhand husband kill wife over illicit relationship in Nainital Uttarakhand
Share News
error: Content is protected !!