विकास कुमार।
हरिद्वार में तैनात उर्जा निगम के सीनियर अफसर एसडीओ संदीप शर्मा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उर्जा निगम के कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दिया। हंगामा तब हुआ जब एसडीओ संदीप शर्मा लघुशंका के लिए नीचे आए और उन्होंने मारपीट की बात किसी से साझा कर दी। इस पर कर्मचारी बिफर गए और नारेबाजी शुरु कर दी। Uttarakhand power corporation SDO Saneep Sharma arrested for taking bribe
नारेबाजी के बाद विजिलेंस की टीम नीचे आई और कर्मचारियों को समझाया। बाद में पुलिस भी बुला ली गई और एक्शन लेने की बात पर कर्मचारी शांत हुए। कर्मचारियों का आरोप था कि एसडीओ संदीप शर्मा एक बडे अधिकारी हैं और लगातार आठ घंटे तक कार्रवाई चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ बताया नहीं जा रहा है।
वहीं विजिलेंस टीम ने पहले ही देहरादून से प्रेस नोट जारी कर उनकी गिरफ्तारी की जानकारी साझा कर दी थी।
- Rishikesh Goa Beach सत्संग में हरिद्वार आया था परिवार, बेटा गंगा में डूब गया, साथी को बचाया
- आईपीएल शुरु होते ही सक्रिय हुए हरिद्वार के बुकी बंधु, आईपीएल बुकियों के सरदार है दोनों भाई
- Haridwar Water Light Show दुबई की तरह हरिद्वार में भी होगा वॉटर लाइट शो, मिलेगा रोजगार-बरसेगा पैसा
- SDIMT College Haridwar में जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन, छात्रों ने सीखे गुर
- Bhagat Singh Memories तस्वीरों में देखें शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़ी यादें