labours trapped in uttrakhand during road construction work

उत्तराखण्ड में हादसा: चट्टान गिरने से मजदूर दबे, कई शव ​निकाले, बचाव कार्य जारी


चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर आॅल वेदर रोड निर्माण के दौरान पहाड टूटकर आए मलबे में करीब 16 मजदूरों के दबने की आशांक बताई जा रही है। वहीं सात शवों को अब तक निकाला जाच चुका है। जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, राहत बचाव कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई है। हादसा शुक्रवार करीब 12 बजे हुआ जब जेसीबी से पहाड को काटने का काम किया जा रहा था।

labours trapped in uttrakhand during road construction work
labours trapped in uttrakhand during road construction work

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में चार धाम को जोडने वाला आॅल वेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सडकों का चौडीकरण हो रहा है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक रुद्रप्रयाग गौरीकुंड पर बांसवाडा में चट्टान टूटने से हादसा हुआ। जब ये हादसा हुआ तब वहां कई मजदूर काम कर रहे थे और अचानक मलबा आने से मजदूर मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि करीब 16 मजदूर दबे हैं जिनमें से सात को निकाला जा चुका है। वहीं बचाव राहत कार्य को तेजी से चलाया जा रहा है।

Share News