किन्नरों का हंगामा
अतीक साबरी।
किन्नरों का हंगामा शादी का शगुन लेने के लिए दुल्हे के घर पहुंची किन्नर पार्टी के साथ दिल्लगी और मजाक करना युवक को भारी पड गया। नाराज किन्नरों ने युवक के घर जाकर हंगामा कर दिया और युवक का तमाशा निकाल दिया। बडी मुश्किल से हाथ पांव जोड घरवालों और मुहल्ले के लोगों ने किन्नरों को मनाया। बडी मुश्किल से किन्नरों का गुस्सा शांत हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना बताया जा रहा है।
युवक कर रहा था दिल्लगी
मामला हरिद्वार के बहादराबाद का बताया जा रहा है। जहां एक युवक की शादी हाल ही में हुई थी। किन्नर पार्टी दुल्हे के घर शगुन लेने गई थी। किन्नर डांस कर रही रहे थे कि वहां मुहल्ले का ही एक युवक किन्नरों से मौज मस्ती करने लगा। दिल्लगी और मजाक करने की बात किन्नरों केा पसंद नहीं आई। वैसे ही नाच नाच कर किन्नर गुस्से में थे चूंकि शगुन ज्यादा नहीं मिला था। किन्नरों का हंगामा
लिहाजा किन्नरों ने युवक को सबक सिखाने के लिए सीधे उसके घर पर धावा बोल दिया। किन्नरों ने उसके घर के बाहर नाच गाना शुरू कर दिया और युवक का जुलूस निकाल दिया। युवक घर पर हंगामा देख मौके से भाग निकला। वहीं परिजनों और आस पास के लोगों ने किसी तरह किन्नरों को समझाया। बडी मुश्किल से मामला शांत हुआ।

- सेक्स रैकेट की शिकायत, होटल से मिले छात्र—छात्रा, प्रेमी युगल और पति—पत्नी, वीडियो वायरल
- Call Girls in Haridwar थाने के पीछे कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, लोगों ने खुद पकड़ा, दो लड़कियां गिरफ्तार
- Spa Center in Nainital स्पा सेंटरों पर रेड, मचा हड़कंप, हो रहा था गलत काम, हुई ये कार्रवाई
- Dehradun Call Girls रानी गुप्ता सहित चार गिरफ्तार, दो लड़कियां आजाद कराई, यहां की रहने वाली हैं
- Haridwar Call Girls कबाड़ी ने जस्ट डायल पर फोन कर बुलाई कॉल गर्ल, प्रेमिका को लेकर पहुंचा प्रेमी गिरफ्तार