Haridwar News
अतीक साबरी।
Haridwar News के कलियर में पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद आरोपी पति खुद ही थाने पहुंच गया और हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पति के साथ वारदात स्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों की तीन माह पहले लव मैरिज हुई थी, लडकी ज्वालापुर की रहने वाली है जबकि लडका कलियर का रहने वाला है।
लव मैरिज का दुखद अंत
पुलिस के मुताबिक कलियर का रहने वाले एक युवक शादाब ने तीन महीने पहले ज्वालापुर की रहने वाली एक लडकी साहिबा से लव मैरिज की थी। इस बीच युवक को अपनी पत्नी पर शक होने लगा। आरोपी पति साहिबा को कलियर और मेवड के जंगल में ले गया और उसकी चुन्नी से गला घोंट दिया।
बाद में उसका गला भी रेत दिया। Haridwar News
यही नहीं आरोपी पति खुद ही सिविल लाइन रुडकी पहुंच गया और अपनी पत्नी हत्या की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शादाब ने शादी की थी या नहीं और इसके दावों की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।