हरिद्वार में हाथी
रतनमणी डोभाल। हरिद्वार में हाथी
हरिद्वार के शहरी इलाकों में एक बार हाथी आ गए। हाथियों का झुंड सडक पार कर रहा था तभी साइकिल सवार आ गया और हाथी साइकिल सवार से टकराते टकराते बचा। इस बीच साइकिल सवार युवक गिर गया। हाथी उसकी ओर मुडा भी लेकिन तभी लोगों ने शोर मचा दिया जिसके बाद हाथी वहां से चला गय। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने युवक की तलाश शुरु कर दी है ताकि उसको मुआवजा दिया जा सके।
Read this also : BHEL Haridwar News बाजार में घुसा हाथियों का झुंड, मची भगदड़, एक हाथी गिरा, देखें वीडियो
कनखल के मिस्सरपुर क्षेत्र का है वीडियो
वन विभाग ने बताया कि एक दिन पुराना वीडियो है। मिस्सरपुर में सुबह के वक्त हाथियों का झुंड वापस जंगल में जाने के लिए सडक पार कर रहा था। तभी एक मजदूर साइकिल पर वहां से गुजर रहा था। हालांकि हादसा नहीं हुआ लेकिन वीडियो में लग रहा है कि साइकिल सवार को चोट आई है। हम उसकी पहचान कर उचित मुआवजा देने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने बताया कि वन विभाग ने गश्त बढा दी है।
Read this also : Elephant Fight हथनी के लिए दो हाथियों में लड़ाई, एक गंभीर घायल, हरिद्वार में बिलकेश्वर रोड पहुँचा, देखें वीडियो
शहरी इलाकों में लगातार आ रहे हैं हाथी
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं जब हरिद्वार में हाथी आए हो। इससे पहले बीएचईएल के सेक्टर वन में भी हाथियों का झुंड आ गया था। पुलिस ने किसी तरह हाथियों को खदेड कर जंगल की ओर भेजा था। वहीं दूसरी ओर लक्सर जगजीतपुर मार्ग पर आए दिन हाथी आते हैं। कनखल शराब के ठेके के पास भी हाथी लगातार आ रहे हैं।
वन विभाग ने कहा कि हाथियों का पुराना रुट होने के कारण हाथी यहां आते हैं। चूंकि अब यहां रिहायशी बस्तियां बस गई हैं जिसके कारण दिक्कतें आ रही है। वन विभाग ने दावा किया है कि गश्त बढा दी गई है और लोगों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।