Haridwar News
चंद्रशेखर जोशी।
प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी की कुटाई हो गई। हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी को आहट होने पर कूलर में छिपा दिया। Haridwar News लेकिन घरवालों ने कूलर के अंदर से प्रेमी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रेमी की कुटाई की गई। हालांकि प्रेमी परिवार का जानकार होने के कारण उसे छोड दिया गया। वहीं अब दोनों की शादी की बात की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रुडकी क्षेत्र का है मामला
बताया जा रहा है कि रुडकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रिस्क लेते हुए उसके घर पहुंच गया। रात में प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण घर के लोग जाग गए और उन्होंने चोर घर में तलाशी शुरु कर दी। Haridwar News
वहीं अहाते में रखे कूलर में छिपा एक युवक मिला, जिसकी पहले कुटाई की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद होने पर उसे जाने दिया गया। वहीं सुबह होते ही दोनों की शादी की जाने की बात की जा रही है। हालांकि प्रेमी बेरोजगार होने के कारण लडकी वाले भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर इसी तरह मिलने आया करता था।

- Haridwar Viral News त्यागी के गुंडों पर मुकदमा, पिता को पीटा, लड़कियों से अभद्रता, लगे गंभीर आरोप, पढ़े लिखे अमीरों की गलीछाप करतूत देखें वीडियो
- Haridwar Viral News प्रोपर्टी डीलर की सरेआम गुंडई, पंजाबी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष को बेरहमी से पीटा, महिलाओं, बच्चों को भी पीटा, वीडियो वायरल
- Haridwar Viral News नामी प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर पड़ोसियों को पीटा, महिलाओं से भी मारपीट करने का आरोप, देखें वीडियो
- BHEL Jobs 2025 बीएचईएल ने 515 पदों पर निकली भर्ती, 16 जुलाई से आवेदन शुरू, किन पदों पर निकाली भर्ती
- Haridwar Viral News यूपी की विवाहिता ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाया, ये था कारण, देखें वीडियो