Haridwar News
चंद्रशेखर जोशी।
प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी की कुटाई हो गई। हालांकि प्रेमिका ने प्रेमी को आहट होने पर कूलर में छिपा दिया। Haridwar News लेकिन घरवालों ने कूलर के अंदर से प्रेमी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद प्रेमी की कुटाई की गई। हालांकि प्रेमी परिवार का जानकार होने के कारण उसे छोड दिया गया। वहीं अब दोनों की शादी की बात की जा रही है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रुडकी क्षेत्र का है मामला
बताया जा रहा है कि रुडकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका के कहने पर प्रेमी रिस्क लेते हुए उसके घर पहुंच गया। रात में प्रेमी किसी तरह प्रेमिका के कमरे में पहुंच गया, लेकिन कुत्तों के भौंकने के कारण घर के लोग जाग गए और उन्होंने चोर घर में तलाशी शुरु कर दी। Haridwar News
वहीं अहाते में रखे कूलर में छिपा एक युवक मिला, जिसकी पहले कुटाई की गई। लेकिन बाद में पता चला कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद होने पर उसे जाने दिया गया। वहीं सुबह होते ही दोनों की शादी की जाने की बात की जा रही है। हालांकि प्रेमी बेरोजगार होने के कारण लडकी वाले भी रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमी अक्सर इसी तरह मिलने आया करता था।

- Uttarakhand Tunnel Rescue टनल से बाहर आए मजदूर, 17 दिन कैसे चला रेस्क्यू अभियान, देखें वीडियो
- निर्दयी: सौंधी नर्सिंग होम के गेट पर दिया बच्चे को जन्म, नहीं खोला गेट, 108 ने दिया सहारा
- हरिद्वार में हाथी, टस्कर हाथी के सामने आया साइकिल सवार, वीडियो वायरल
- Haridwar News महिला मित्र के साथ बैठे मुस्लिम युवक को पीटा, गंजा कराया, लड़की बचाती रही, वीडियो वायरल
- लुटेरी दुल्हन: अश्लील वीडियो बनाकर करती थी शिकार, दो सिपाहियों को ठगा, ऐसे खुला राज