Haridwar blood volunteers organised blood donation camp to tribute to dr sn khan

डा. खान की याद में रक्तदान करने उमड़ा हरिद्वार, ब्लड वालंटियर्स ने दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें


चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार में रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने और ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार की एक मजबूत और जागरूक टीम बनाने में मार्गदर्शन करने वाले अपने रहबर डा. एसएन खान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में बडी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए करीब 289 महादानी रक्तदान करने के लिए होटल वैभव ग्रैंड पहुंचे, जहां करीब 212 लोगों ने रक्तदान किया। विभिन्न कारणों से 77 लोग रक्तदान नहीं कर सके।

IMG 20210530 WA0018


ब्लड वालंटियर्स के संस्थापक अनिल अरोडा ने बताया कि डा. शाहनवाज खान के परिवार से उनके बेटे हसन ने डा. खान की फोटो पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का आरंभ किया। हरिद्वार की जनता ने रक्तदान के साथ साथ उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की। वहीं जिला अस्पताल, ब्ल्ड बैंक के स्टॉफ व डॉक्टरों ने भी रक्तदान किया।


डॉ खान के भाई व अन्य परिवार के सदस्यों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने खान साहब के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। रक्तदान शिविर में कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया।

IMG 20210530 WA0028


प्रत्येक रक्तदान के बाद बेड को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया व शीट को बदला गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक हरिद्वार व ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के रक्तकोष टीम ने रक्त एकत्रित किया। रक्तदान कर श्रदांजलि अर्पित करने वालो में साहिल पठान, रजनी चौधरी, अशोक कालरा, हिमांशु, डॉ करिश्मा, डॉ दीपक, डॉ आस्था भट्ट, डॉ अनुपम चतुर्वेदी,अमन हसन, नामित गोयल, समीर चावला, शिल्पा चावला, सौरभ अरोड़ा, योगेश अरोड़ा, प्रियांशु अरोड़ा, महेश ढींगरा, कामना तनेजा, विशाल तनेजा, विनोद तनेजा, वैभव दत्त, हितेश मल्होत्रा, आरती झा, दीपक बजाज, फरीद अहमद,

IMG 20210530 WA0026

ध्रुव सेमवाल, प्रदीप , विशाल, अजय वर्मा, विक्रम सिंह सिद्धू, सुरेश अरोड़ा, दर्पण चड्डा, अजय अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, विजय सक्सेना, विजय सक्सेना, मनोज सिंघल, पूजा गोयल , सचिन चौधरी, शुभम, सोनिया, आशीष , नीरज, रुपिंदर, विजय, राजेश ,अरविंद सुमित, विनीत, विनीता, सुनील , साजिद, जावेद , अकील, मनोज, सचिन, दीपक, लोकेश, कमल, सुमित्रा, धुर्व, प्रदीप, रमन, कुलदीप, संजय, ललित, अंकिता, अवनीश, आन्या, आदेश, मनोज, निर्दोष, रूहानी, आकाश, चिराग, शिवानी, आदि में शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *