हरिद्वारः सड़क हादसे में सरकारी डाॅक्टर की मौत, यहां तैनात थे

कुणाल दरगन।
श्यामपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग में तैनात चिकित्सक डा. तनवीर की मौत हो गई। चिकित्सक की मौत से स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। जिले भर से स्वास्थ्य कर्मचारी जिला अस्पताल कैंपस में एकत्र होते रहे। एसओ श्यामपुर दीपक कठैत ने बताया कि भेल के सेक्टर एक निवासी डाॅ तनवीर पुत्र सय्यद शनिवार केा रोजाना की तरह अपनी डयूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना में घायल हेा गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसओ ने बताया कि चिकित्सक के शव केा जिला अस्पताल लाया गया। इधर चिकित्सक की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मचारी उमड़ पडे़। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि डा. तनवीर एमबीबीएस थे और सेक्टर वन में रहते थे। अक्सर वो एकांत में रहना पसदं करता थे और किसी से ज्यादा मिलते जुलते नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनकी मौत से स्वास्थ्य विभाग को बड़ा धक्का लगा है।

Share News
error: Content is protected !!