tourist beaten up by local person in haridwar video viral

गुंडागर्दी: हरिद्वार में फिर यात्री को पीटा, पत्नी बच्चे को लेकर बिलखती रही, देखें वायरल वीडियो


रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार में अतिथियों यानी तीर्थ यात्रियों के साथ मारपीट और अभद्रता के वीडियो आए दिन सामने आ रहे हैं। कभी हरियाणा के यात्रियों को पेट्रोल पंप पर सरेआम पीटा जाता है तो कभी घाटों पर विवाद हो होता है। कहीं गाडी खडी करने को लेकर यात्री पीटे जा रहे हैं तो कही ट्रैवल कारोबारी बाहरी गाडियों की आड में तीर्थयात्रियों को परेशान कर रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर का है जहां एक यात्री को उसकी पत्नी और मासूम बच्चे के सामने पीटा गया। tourist beaten up by local person in haridwar video viral


वीडियो को देखने के लिए वॉच आन यूट्यूब पर क्लिक करें

पीटने वाला व्यक्ति स्थानीय दुकानदार बताया जा रहा है जिसके साथ यात्री की पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी इतनी बढी की मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यात्री पीटता नजर आ रहा है और उसकी पत्नी ​पति को बचाने के लिए बच्चा गोद में लिए चिल्ला रही है। लेकिन बडा सवाल ये है कि आखिर अतिथि देवों भव: की परंपरा वाले हरिद्वार में ये लोग कहां से आ गए जो यात्रियों को जरा—जरा सी बातों पर पीट रहे हैं या परेशान कर रहे हैं और क्यों पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

read this also : गुंडागर्दी: मुंबई के यात्रियों को रोका, महिला बेहोश, लड़की रोते हुए बोली इंसानियत नहीं है, देखें वीडियो

आरोप: भाजपा नेता के पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने हरियाणा के यात्री को बुरी तरह पीटा, वीडियो वायरल

Share News