रतनमणी डोभाल। Haridwar Viral Video
होली के मौके पर कनखल के जगजीतपुर में कुछ दंबंगों ने मामूली विवाद में तलवारबाजी करते हुए तीन लोगों को गंभीर घायल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीडितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ रही है। जिस पर पुलिस को कडी कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या था पूरा मामला Haridwar Viral Video
पीडित अंकित सैनी ने बताया कि होली वाले रोज शाम को वो होली खेलकर अपने घर के बाहर खडा था। सफेद रंग की बुलेरो कार में शानू सरदार, सत्यम जाट. रोहन राजपूत, पारस व शिवराज जाट व मोटर साइकलो पर अनमोल चौहान, कुश सिंह नि0 जगजीतपुर व इनके साथ मे 8-10 अन्य लोग थे, और आते ही यह सभी शराब पीए हुए थे, आते ही गाली गलौच करने लगे।
विरोध करने पर शानू सरदार ने अपनी कमर मे लगाई हुई तलवार को निकालकर जान से मारने की नियत से अंकित सैनी के सिर के ऊपर वार किया, जिससे अंकित ने सर को ऊपर हाथ रखा तो तलवार के वार से अंकित की उंगली कट गई। Haridwar Viral Video

व तुरन्त बचाने आए नकुल राजपूत पर तलवार से वार किया जिससे नकुल को तलवार के वार से बांह मे गम्भीर चोट और तीनो उंगलीओं पर गम्भीर चोटे आई। एवं शिवराज जाट ने नकुल का गला भी जान से मारने की नीयत से दबाया एवं कनिष्क चौहान के भी गम्भीर चोटे आई। Haridwar Viral Video
पूरा घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Haridwar Viral News काम की तलाश में हरिद्वार आई थी हंसिका, प्रदीप ने उठाया फायदा, मोबाइल देखा और फिर मार दिया, क्या था मोबाइल में
- Haridwar Viral News सिडकुल में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, इस बात से था नाराज, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित