विकास कुमार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गुप्ताजी जैम्स एंड ज्वैलर्स शोरूम में दो दिन पहले जेवरात खरीदने के बहाने आई एक महिला और उसके साथी ने सोने की चैन चुरा ली। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसके बाद ज्वैलर्स की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ज्वैलर्स नीरज मित्तल ने बताया कि एक महिला व एक पुरुष मेरे शो रुम में गुप्ताजी जैम्स एंड ज्वैलर्स स्थित रेलवे रोड ज्वालापुर पर आये थे। सोने की चेन दिखाने के लिए कहा, मेरे पुत्र व स्टाफ द्वारा उनको चैन दिखा रहे थे, इसी दौरान उस महिला ने बडी सफाई के साथ एक सोने की चेन जिसका वजन 11 ग्राम 300 मिलीग्राम था, को चोरी कर लिया।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें
Share News