BHEL में फिर आया हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट, इन इलाकों में बरतें सावधानी BHEL Haridwar News

BHEL में फिर आया हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट, इन इलाकों में बरतें सावधानी BHEL Haridwar News


BHEL Haridwar News

रतनमणी डोभाल। BHEL Haridwar News बीएचईएल हरिद्वार यूनिट के सेक्टर वन बाजार में एक बार फिर हाथी आ धमका। जिससे अफरा तफरी मच गई। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सेक्टर वन और भेल अस्पताल मार्ग पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं वन विभाग ने राजाजी टाइगर रिजर्व और बीएचईएल को भी पत्र लिख अपनी सुरक्षा दीवारों को पुख्ता करने के लिए कहा है। BHEL Haridwar New

मार्निंग और इवनिंग वॉक का रखें ख्याल
वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सेक्टर वन बाजार की तरफ हाथियों की मू​वमेंट नोट की गई है। हालांकि पहले इतना नहीं था लेकिन अब बीएचईएल की सुरक्षा दीवार कई जगह टूटी हुई है। साथ ही राजाजी टाइगर रिजर्व की सोल फेनसिंग भी कई जगह क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण हाथी बाहर आ रहे हैं। हालाकि हमने वन विभाग की टीमें तैनात की है। फिर भी हाथियों से बचने के लिए मार्निंग और इवनिंग वॉक के दौरान एहतियात बरतने की जरुरत है। BHEL Haridwar New

बीएचईएल के लोगों में दहशत BHEL Haridwar News
भेल श्रमिक नेता राम कुमार ने बताया कि बीएचईएल में लगातार वन्यजीव आ रहे हैं। इससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। पहले भी भेल श्रमिकों पर हाथी हमला कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

BHEL में फिर आया हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट, इन इलाकों में बरतें सावधानी BHEL Haridwar News
BHEL में फिर आया हाथी, वन विभाग ने किया अलर्ट, इन इलाकों में बरतें सावधानी BHEL Haridwar News
Share News