1622395250174

पत्नी की जिद के चक्कर में बैंक मैनेजर ने गार्ड से खाए चार मुक्के, देखें वीडियो

चंद्रशेखर जोशी। 

लिफ्ट में कुत्ता ले जाने से मना करने को लेकर दंपती का सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया।जिसके बाद दंप‌ती ने तीन अज्ञात गार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर स्थित जर्स कंट्री में रहने वाली तुलिका सिन्हा रविवार को लिफ्ट से पालतू कुत्ते को ले जाने का प्रयास कर रही थी। सोसाइटी का नियम है क‌ि कोई सोसाइटी में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने पालतू जानवरों को लिफ्ट से नहीं ले जाएगा। गार्ड ने तुलिका को कुत्ता ले जाने से मना कर दिया।

इसके बाद महिला ने अपने फ्लैट में जाकर अपने पति को घटना के बारे में बताया। इस पर महिला के पति गॉर्ड के पास पहुुचे और उसे धमका दिया। महिला के पति द्वार धमकाने की शिकायत गॉर्ड ने अपने सुपरवाई से की। जिस पर सुपरवाइजर अपने साथ दो अन्य गॉर्डों केे लेकर फ्लैट में पहुंच गया। यहां पर एक गॉर्ड की दंपती से कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। जिसके बाद महिला तुलिका सिन्हा ने पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। ज्वालापुर कोतवाल सीसी नैथानी ने बताया क‌ि तीन अज्ञात गॉर्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर‌ लिया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *