86 illegal medical stores closed in Haridwar police raid take action on drug free movement

हरिद्वार: 86 मेडिकल स्टोर कराए बंद, स्वास्थ्य विभाग सोया तो पुलिस ने कर डाली कार्रवाई


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार में अवैध तरीके से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर बडी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने देहात और शहर क्षेत्र में 86 मेडिकल स्टोरों को बंद करा दिया। ये गैरकानूनी तरीके से चल रहे थे। इनमें 45 देहात क्षेत्र के हैं जबकि 41 नगर क्षेत्र में बंद कराए गए हैं। जबकि एक साथ हुई छापामारी में करीब 500 से अधिक मेडिकल स्टोर चैक किए गए। 86 illegal medical stores closed in Haridwar police raid take action on drug free movement

———————————
सबसे ज्यादा मंगलौर, रानीपुर भगवानपुर में अवैध मेडिकल
पुलिस की कार्रवाई में सबसे ज्यादा अवैध मेडिकल स्टोर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मंगलौर में पाए गए। यहां 17 मेडिकल स्टोर बंद किए गए। जबकि रानीपुर में 15 मेडिकल स्टोर और भगवानपुर में 12 मेडिकल स्टोर अवैध मिले। इसके अलावा रुडकी, गंगनहर, झबरेडा, ज्वालापुर में दो—दो मेडिकल स्टोर बंद कराए गए। कोतवाली नगर, कनखल में छह—छह अवैध मेडिकल मिले। कलियर, लक्सर, बुग्गावाला, में तीन—तीन, खानपुरमें एक और बहादराबाद में चार मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई चलती रहेगी।

—————————————————
ड्रग्स विभाग सोया, पुलिस ने तोडी नींद
नशीली दवाईयां और इंजेक्शनों की सप्लाई मेडिक्ल स्टोरों से सबसे ज्यादा हो रही है और यही से नशा बेचा जा रहा है। बावजूद इसके हेल्थ्ज्ञ डिर्पाटमेंट कोई कार्रवाई नही करता था। ड्रग्स विभाग की कार्रवाई भी नाम मात्र की थी जिसका प्रचार बहुत ज्यादा कराया जाता था लेकिन बाद में दुकानें खुल जाती थी। लेकिन पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक मेडिकल स्टोर चेक किए और गैर कानूनी तरीके से चल रहे 86 मेडिकल स्टोर बंद कर दिए गए। वहीं बाकी पर कार्रवाई जारी है।

86 illegal medical stores closed in Haridwar police raid take action on drug free movement
86 illegal medical stores closed in Haridwar police raid take action on drug free movement

Share News