Property in Haridwar Pod Car in Haridwar land acquisition in these areas

Pod Car in Haridwar इन इलाकों में होगा जमीन अधिग्रहण, किसकी जमीन जाएगी—किसकी बचेगी, पढें


रतनमणी डोभाल। Pod car In Haridwar
हरिद्वार में पॉड कार योजना के तहत स्टेशन बनाने और पीआरटी रनिंग सेक्शन के लिए सरकारी और निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। ज्वालापुर से लेकर आर्यनगर, रामनगर, रानीपुर मोड और हरकी पैडी व कनखल आदि क्षेत्रों में जहां—जहां जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, उसकी पूरी सूची हम आपको बता रहे हैं। इसके अनुसार आपको अंदाजा लग जाएगा कि किन लोगों के घरों, दुकानों और सरकारी इमारतों या जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। खबर को अंत तक पूरी पढें। Property in Haridwar Pod Car in Haridwar land acquisition in these areas

————————————————
कितने भवनों—इमारतों का होगा अधिग्रहण Pod car In Haridwar
योजना की डीपीआर के अनुसार पॉड कार स्टेशन के लिए 12 व्यवसायिक इमारतों, 9 आवासीय इमारतों, 3 संस्थागत इमारतों और दो सरकारी इमारतों और जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिन इलाकों में जमीन जाएगी उनकी डिटेल नीचे दी गई लेकिन इससे पहले आप पॉड कार के सभी 21 स्टेशनों के नाम पढें जो इस प्रकार है सीतापुर स्टेशन, ज्वालापुर स्टेशन, आर्य नगर स्टेशन, राम नगर स्टेशन, सिटी अस्पताल स्टेशन, ऋषिकुल स्टेशन, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, वाल्मिकी चौक स्टेशन, मंसा देवी रोपवे गेट स्टेशन, हरकी पैडी स्टेशन, खडखडी स्टेशन, मोतीचूर स्टेशन, शांतिकुंज स्टेशन, भारत माता मंदिर सटेशन, कनखल चौक स्टेशन, कनखल स्टेशन, गणेशपुरम स्टेशन, दक्ष मंदिर स्टेशन, ललतारौ ब्रिज स्टेशन, जगजीतपुर स्टेशन, डीएवी स्टेशन।

pod car station 3
Pod Car route and station map

————————————————————
कहां—कहां होगा जमीन अधिग्रहण Pod car In Haridwar
सीतापुर में संत रविदास घाट के पास 1351 स्कावयर मीटर सरकारी भूमि का अधिग्रहण होगा। ज्वालापुर में आदिल स्टील और भारत एंटरप्राइजेज के दोनों ओर 6.7 और 6.7 स्कावयर मीटर प्राइवेट लैंड का अधिग्रहण होगा। सिटी अस्पताल में 50.6 स्कावयर मीटर सरकारी भूमि जो एलआईसी दफ्तर की होगी का अधिग्रहण होगा। इसी जगह 70.2 स्कावयर मीटर भूमि जो सरकारी ही है जहां पुलिस पिकेट हैं वो भूमि भी अधिग्रहित होगी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पार्किंग से 6.8 स्कावयर मीटर लैंड ली जाएगी। मंसा देवी रोपवे गेट से 137.3 स्कावयर मीटर निजी भूमि ली जाएगी, जो एक इमारत हैं। हरकी पैडी खाली पडी 12.5 और 35.7 स्कावयर मीटर मीटर भूमि का अधिग्रहण होगा।

खडखडी में विजय टेटराम निवासी के पास 6.7 स्कावयर मीटर मीटर लैंड और मोतीचूर में 182.1 स्कावयर मीटर निजी लैंड का अधिग्रहण होगा। कनखल चौक पर निर्मल आश्रम की 2.0 स्कावयर मीटर मीटर लैंड और गणेशपुरम में 324.8 स्कावयर मीटर मीटर निजी भूमि का अधिग्रहण होगा। जबकि डीएवी स्कूल के पास 4.8 कृषि भूमि और 148.4 निजी भूमि का अधिग्रहण होगा। ललतारौ पुल के पास 2288 स्कावयर मीटर मीटर सरकारी भूमि का अधिग्रहण होगा।

pod car station 1

—————————————————
रनिंग सेक्शन के लिए यहां होगा अधिग्रहण
वहीं पॉड कार के रनिंग सेक्शन के लिए मतलब जहां—जहां से पॉड कार होकर गुजरेगी वहां कुल 2442 स्कावयर मीटर मीटर लैंड का अधिग्रहण होगा। इसमें सरकारी और निजी भूमि दोनों होगी। लेकिन ये अधिग्रहण वहीं होगा जहां लाइन में मोड होगा या फिर अन्य कारणों से भूमि का अधिग्रहण होगा।

Property in Haridwar Pod Car in Haridwar land acquisition in these areas
Property in Haridwar Pod Car in Haridwar land acquisition in these areas
Share News