रतनमणी डोभाल। Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR
मंगलवार रात करीब सवा दस बजे दिल्ली एनसीआर और उत्तराखण्ड सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों में ये झटके तेज थे। वहीं उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार और अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नोएडा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।
अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR
भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में आया है। इसका केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है जो तजाकिस्तान और पाकिस्तान के बार्डर पर हैा रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी देने के लोगों ने टवीट और फेसबुक पर अपेडट डाले हैं। इसके अनुसार दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और पाकिस्तान के इलाकों में भी भूकंप के कारण धरती हिली है।

- सफाई व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरुरत, एमएनए ने लिया जायजा Haridwar Nagar Nigam
- Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा
- Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी
- हरिद्वार में मोहम्मद शमी, सेल्फी के लिए अफरातफरी, मायूस युवाओं ने उमेश कुमार को क्या—क्या कहा
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल