Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR and north India region including Punjab, Jammu and Kashmir Haryana UP and Uttarrakhand epicenter in Afghanishtan Paskistan

Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR दिल्ली-उत्तराखण्ड सहित हिला पूरा उत्तर भारत, यहां था भूकंप का केंद्र


रतनमणी डोभाल। Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR
मंगलवार रात करीब सवा दस बजे दिल्ली एनसीआर और उत्तराखण्ड सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली और आसपास के इलाकों में ये झटके तेज थे। वहीं उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार और अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नोएडा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।

अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR
भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र में आया है। इसका केंद्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है जो तजाकिस्तान और पाकिस्तान के बार्डर पर हैा रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भूकंप की जानकारी देने के लोगों ने टवीट और फेसबुक पर अपेडट डाले हैं। इसके अनुसार दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब और पाकिस्तान के इलाकों में भी भूकंप के कारण धरती हिली है।

Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR and north India region including Punjab, Jammu and Kashmir Haryana UP and Uttarrakhand epicenter in Afghanishtan Paskistan
Earthquake in Uttarakhad Dehi-NCR and north India region including Punjab, Jammu and Kashmir Haryana UP and Uttarrakhand epicenter in Afghanishtan Paskistan
Share News