IMG 20210106 135427 1

हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में मौसम का अलर्ट, भाजपा नेता पर लूट का केस, पढ़ें आज की मुख्य खबरें


विकास कुमार।
देहरादून। सोमवार और मंगलवार को कड़ाके की सर्दी के बाद राज्य मौसम विभाग ने बुधवार को शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में ओरेंज अलर्ट किया गया है। इसका मतलब ये है कि अगले चार दिनों में इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और मौसम का मिजाज बेहद ठंडा बने रहने की उम्मीद है।

—————
उत्तराखण्ड को मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1.13 डोज, क्या है तैयारी
देरहादून। राज्य में 16 जनवरी से शुरु होने जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश का केंद्र से एक लाख 13 हजार वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी। बुधवार शाम तक पुणे से वायु मार्ग से वैक्सीन देहरादून पहुंच जाएंगी, जहां से ये वैक्सीन विभिन्न राज्यों को भेजी जाएंगी। वही पहले चरण के लिए सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाएंगी। इसके लिए 87588 हेल्थ वर्ककरों का डाटा तैयार कर कोविड पोर्टल पर अपलोड किया गया है। चूंकि, पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन के बाद दी जाएगी। इसलिए इसी हिसाब से स्वास्थ्य वर्कर्स को ये वैक्सीन लगाए जाएगी।

————
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में 18 जनवरी से 25 फरवरी तक अवकाश घोषित
नैनीताल। हाईकोर्ट में 18 जनवरी से 21 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। हालांकि आवश्यक मुकदमों की सुनवाई की जाती रहेगी। इसके लिए जजों की ड्यूटी तय कर दी गई है। मुख्य न्यायाधीश की अनुमति के बाद मंगलवार को रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी आदेश के अनुसार 18 से 24 जनवरी तक न्यायमूर्ति एनएस धानिक, 25 से 31 जनवरी तक न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, 1 से 7 फरवरी तक न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे, 8 से 14 फरवरी तक न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा और 15 से 21 फरवरी तक न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे। शीतकालीन अवकाश के दिनों में कोर्ट शनिवार, रविवार व राजपत्रित अवकाश को छोड़ अन्य दिनों खुली रहेगी।

———————
प्रवासी पक्षियों सहित 78 पक्षी मृत मिले, समितियां गठित
देहरादून। प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को भी प्रदेश भर में पक्षियों के मरने की खबर सामने आई। नौ प्रवासी पक्षियों के मुताबिक कुल 78 पक्षी पूरे प्रदेश में मृत पाए गए। वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश में अलर्ट करते हुए बर्ड फ्लू से निपटने के लिए राज्य ओर जिला स्तर पर समितियां गठित कर दी है जो बर्ड फ्लू की जांच और संक्रमण की स्थिति में कदम उठाने का काम करेगी।
राज्य स्तरीय समिति में अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, सदस्य प्रमुख सचिव या सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव वन, सचिव पशुपालन, कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य महानिदेशक, मुख्य वन जीव प्रतिपालक, निदेशक पशुपालन होंगे। जिला स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी, जिले के सभी प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी होंगे। राज्य और जिला स्तरीय कमेटी बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने की कार्रवाई करेंगे।

—————

Rudrpur
भाजपा मंडल महामंत्री पर लूट का केस
उधमसिंह नगर। जनपद के रुद्रपुर इलाके में भाजपा नेता और उसके बेटे पर लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सोमवार रात अटरिया रोड स्थित होटल में तोडफोड और पथराव के मामले में होटल मालिक पप्पू प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पवन अपने कर्मचारियों के साथ होटल में काम रहे थे और इसी बीच वाहन पार्क करने को लेकर विवाद के बाद भाजपा नेता ने अपने ​साथियों के साथ मिलकर होटल में तोडफोड की और दो लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में भाजपा उत्तरी मंडल के नगर महामंत्री राधेश शर्मा, परवेश शर्मा, कौशल शर्मा, पवन शर्मा, प्रातेश शर्मा, पंकज शर्मा, मोहित मिश्रा समेत कई अज्ञात पर धारा 323, 504, 506, 147, 427 व 392 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

————
प्रदेश में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल, नहीं चलेंगी बसें
देहरादून। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों के हडताल पर रहने के कारण बस सेवा प्रभावित रहेगी। उत्तरांचल रोडवेज कम्रचारी यूनियन की ओर से वेतन भुगतान सहित सात मांगों को लेकर पिछले पांच दिन से हडताल की जा रही है। हालांकि वार्ता में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इस बीच 13 जनवरी बुधवार को रोडवेज कर्मचारी पूरी तरह से हडताल पर रहेंगे। इसके कारण बसों का संचालन प्रभावित होगा। यूनियन ने दावा किया है कि प्रदेश में करीब 3500 कर्मचारी हडताल पर रहेंगे। वहीं हडताल को देखते हुए बुधवार को फिर वार्ता के लिए बुलाया गया है। लेकिन कर्मचारियों के रुख को देखते हुए जल्द हालात सुधरने की संभावना कम ही लग रही है।

————
दून कॉलेज में डॉक्टरों की भर्ती, 44 पदों की मंजूरी सरकार ने दी
देहरादून। राजकीय देहरादून मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी विभागों में प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने 44 पदों को सृजित करने की अनुमति दे दी है। अब इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। कॉलेज के न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलोजी, कार्डियोलोजी, यूरोलोजी विभागों में इन डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ की तैनाती की जाएगी।

————
हरिद्वार में दस साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार.  के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची के साथ छेडखानी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पडोसी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ज्वालापुर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की है जहां एक महिला किराए पर रहती है और पास ही अपनी दुकान चलाती है। आरोप है कि पडोस में ही किराए पर रहने वाले एक युवक ने उसकी 10 साल की बेटी के साथ छेडखानी की, जिसके बाद बच्ची रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची। ज्वालापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी युवक नवीन जोशी पुत्र ख्याली जोशी निवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में था।

————
कुंभ में 749 करोड़ से 166 काम, लाइट एंड साउंड शो भी होगा 
देहरादून। कुंभ मेला हरिद्वार के कामों को तेज गति से पूरा करने के लिए मुख्य सचिव ने मेलाधिकारी को आदेश दिए हैं। शासन के मुताबिक 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को अब तक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुम्भ मेला की कहानियों का चित्रण, लाईट एण्ड साउण्ड शो, चंडीघाट में आयोजित होने वाले शो और चिर-परिचित आवाज में वॉयस ओवर और बैकग्राउण्ड म्यूजिक आकर्षण का केन्द्र होंगे।

ये भी पढें: प्रीतम​—इंदिरा को बनाया जाए सीएम का चेहरा, हरीश रावत का इमोशनल अत्याचार, क्या—क्या बोले हरीश

————
मकर संक्राति स्नान के लिए ट्रेफिक प्लान जारी 
हरिद्वार: दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग। सहारनपुर-भगवानपुर-पुहाना-झबरेड़ा-मंगलौर-लँढोरा-लक्सर-जगजीतपुर-दक्षद्वीपी-बैरागी- चमगादड़ टापू पार्किंग/दीनदयाल पार्किंग। नजीबाबाद-चिड़ियापुर-4.2 किमी- गौरीशंकर पार्किंग
देहरादून एवम ऋषिकेश- नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला- मोतीचूर पार्किंग/पावनधाम पार्किंग। सभी राज्यों की रोडवेज बसें स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड अथवा ऋषिकुल बस स्टैंड पर खड़ी होंगी।भारी/व्यवसायिक वाहनों का कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश दिनांक: 13.01.2021 को समय दिन के 1200 बजे से दिनांक: 15.01.2021 समय रात्रि 0800 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर अपरिहार्य परिस्थितियों के अतिरिक्त कोई भी प्रतिबंध लागू नही रहेगा। स्थानीय वाहन कुछ प्रतिबन्धों के साथ आवागमन कर सकेंगे। शिव मूर्ति तिराहे से लेकर अपर रोड पर भीमगोड़ा बेरियर तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा (गंगा सभा/स्थानीय व्यापारी/इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक एवं इस क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के दो पहिया वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा)

——————
कोरोना से राज्य में 11 की मौत 
देहरादून। कोरोना के केस भले ही राज्य में कम हो रहे हैं लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा मंगलवार को दर्ज किया गया है। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 186 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। उधर, 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की तैयारियां जोरों पर है। पहले स्वास्थ्य कर्मियों और उसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स जैसे पुलिस व अन्य विभागों के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद बीमार और पचास से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाना है। इसके लिए प्रदेश में तैयारियां चल रही है।

————
बर्ड फ्लू हरिद्वार में भी मृत मिले कौवे 
हरिद्वार: देहरादून और कुमांउ रीजन के बाद हरिद्वार में भी कौवे मरे मिलने की खबर समाने आई है। हरिद्वार के रोशनाबाद और हरिपुल कलां इलाके में कौवे मृत मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौक का मुआयना किया और दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। वहीं दूसरी ओर शासन स्तर से बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। सोमवार को राज्य में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी और इसके बाद पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही लोगों को हिदायत दी गई थी कि पक्षी मृत पाए जाने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग या जिला प्रशासन को दें और खुद ना तो हाथ लगाए और ना ही उनको दबाने या जलाने का काम करें।

————
रेल हादसे की जांच में आप करा सकते हैं बयान दर्ज 
हरिद्वार। रेल लाइन के दोहरीकरण के ट्रायल के दौरान मारे गए सीतापुर गांव के चार दोस्तों की मौत के मामले में मजिस्ट्रयल जांच के आदेश के बाद प्रशासन ने अगले पंद्रह दिनों के भीतर घटना के संबंध में लोगों से अपने बयान या संबधित साक्ष्य उपलब्ध कराने की अपील की है। मामले की जांच एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान कर रहे हैं। गौरतलब है कि लक्सर से हरिद्वार के बीच 120 की स्पीड से ट्रेन को दौडाया गया था। इस हादसे में चार युवकों की रेल से कटने से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे भी अपनी जांच कर रहा है और मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जा रही है। इससे पहले सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रुपए मुआवजा का ऐलान किया था। लेकिन परिजनों ने मुआवजा लेने से मना कर दिया था और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

—————
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को हरिद्वार में 
सीएम रावत बुधवार को हरिद्वार में रहेंगे, पहले वो पतंजलि योग ग्राम जाएंगे उसके बाद पतंजलि योगपीठ फेस वन में रहेंगे। इसके लिए शासन स्तर से कार्यक्रम जारी किया गया है। बताया जा रहा है​ कि सीएम अपने निजी कार्यक्रम के तहत हरिद्वार आ रहे हैं। हाल ही में सीएम रावत कोरोना पॉजिटिव आए थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज किया गया था। कुछ दिन पहले ही वो देहरादून लौटे हैं।

Share News