हरिद्वार।
रविवार को एक मीटिंग आर्य नगर स्थित शिव सेना के जिला प्रमुख अशोक शर्मा के आवास पर हुई। मीटिंग में मुख्य रूप से कुंभ स्नान को लेकर चर्चा हुई। जैसा कि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर रखा गया है उससे यह साबित होता है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मिलकर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रही है। ये सीधे तौर पर बजट की बर्बादी है। कैसी विडंबना है की कई वर्षों से नागा संतो की पेशवाई की शुरुआत पुल जटवाड़ा ज्वालापुर से होती आई है। उसी ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र से बाहर निकाल दिया। यही नहीं राज्य सरकार व प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को स्थगित कर दिया, जो हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ जैसा है। उन्होंने कहा शिव सेना इसका विरोध करती है इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं किया तो शिवसेना सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। बैठक में चंद्रशेखर चौहान, नरेंद्र शर्मा, नरेश धीमान, आबाद कुरैशी, अनिल कुमार गुप्ता, मास्टर जगपाल सैनी, अतर सिंह चौधरी आदि उपस्थित रहे।

ज्वालापुर में शिवसेना की मीटिंग में बरसे शिव सैनिक
Share News