स्टोर क्रेशर से तार चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

फरमान अली।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी भीकमपुर के अंतर्गत एक युवक को 23 टुकड़े तांबा तार मोटरसाइकल से ले जाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं तांबा और मोटरसाइकल को कब्जे में ले लिया है। आरोपी सुल्तानपुर निवासी हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रविवार रात नाकाबंदी पर तैनात थी। सुबह मुखबिर द्वारा सुचना मिली की महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर से हुई चोरी तार को लेकर एक युवक मोटरसाइकल से भोगपुर की तरफ जा रहा है। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। जब पुलिस ने मोटरसाइकल सवार से उसका नाम पूछा तो उस ने अपना नाम आरिफ गांव सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर बताया। उस ने पुलिस से घबराते हुए नाम बताया तो पुलिस को मोटरसाइकल पर सवार पर शक हुआ। तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 23 टुकड़े तांबे की तार बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तांबा को कब्जे में लेकर मोटरसाइकल को जब्त कर लिया है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि इनके पीछे बड़ा गिरोह तांबा तार चोरी में संलिप्त है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तांबा और मोटरसाइकल को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आगामी जांच जारी है।

Share News
error: Content is protected !!