IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना

एक्शन में नगर आयुक्त: अत्याधुनिक मशीनों से होगी सफाई, ज्वालापुर में चालान कटे, IAS Varun Chaudhary


IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना

IAS Varun Chaudhary

हरिद्वार नगर निगम के नए महानगर आयुक्त वरुण चौधरी (IAS Varun Chaudhary) ने नगर निगम के सभी अनुभागों की बैठक ली और बेहतर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि सफाई व्यवस्था पर बेहतर काम करने की जरुरत है ताकि जनता का विश्वास जीता जा सके। वहीं उन्होंने निगम की कार्यप्रणाली को भी चुस्त दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए। साथ ही निगम की आय बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने जनशिकायतों को गंभीरता से लेने और उनका तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना
IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना

अत्याधुनिक मशीनों से होगी सफाई
महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना है। इसके लिए रिसर्च और दूसरे जरुरी काम किए जा रहे हैं। ​इससे कम समय में बेहतर सफाई की जा सकेगी और पर्यावरण मित्रों को भी सफाई में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्थानीय लोगों का भी सहयोग बहुत जरुरी है। इसमें व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से भी बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपील की है।

IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना
IAS Varun Chaudhary Municipal Commissioner of Haridwar Nagar Nigam Harki Pauri Haridwar महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा कि हरकी पैडी क्षेत्र और अन्य प्रमुख घाटों की सफाई अत्याधुनिक मशीनों से कराने की योजना

पशु कटान पर ज्वालापुर में काटे चालान
महानगर आयुक्त वरुण चौधरी ने साफ किया कि बिना लाइसेंस पशु कटान किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इसी क्रम में ज्वालापुर में मांस की दुकानों पर छापेमारी की गई। कई दुकानों पर गंदगी मिलने पर चालान वसूले गए। साथ ही पशु कटान ना करने की हिदायत भी दी गई। इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Share News