रतनमणी डोभाल। Smart Toilet in Haridwar
हरिद्वार नगर निगम ने सामुदायिक शौचालयों को स्मार्ट बनाना शुरु कर दिया है। स्मार्ट टॉयलेट की शुरुआत शिवमूर्ति चौक से की गई है जहां स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया है। इसका उदघाटन डीएम हरिद्वार और हरिद्वार नगर निगम के नगर आयुक्त करेंगे। Smart Toilet in Haridwar


स्मार्ट टॉयलेट की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसे देखकर लग रहा है कि ये किसी फाइव स्टार होटल जैसा टॉयलेट है। वहीं हरिद्वार में सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के लिए नए प्रयोग कर रहे नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के स्मार्ट टॉयलेट कांस्पेट से हरिद्वार की छवि भी सुधरेगी और यात्रियों को इसका फायदा भी मिलेगा।
पूरे शहर में बनाए जाएंगे स्मार्ट टॉयलेट Smart Toilet in Haridwar
नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था लगातार बेहतर की जा रही है। इसी क्रम में स्मार्ट टॉयलेट बनाने की शुरुआत कर दी गई है। ये एक अच्छी पहले है क्योंकि इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा और खुले में शौच की आदत से भी छुटकारा मिल जाएगा। शौचालयों में सफाई सुचारु रखने और लोगों को इसका प्रयोग करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

शहर के अन्य इलाकों में स्मार्ट टॉयलेट बनाएं जाएंगे। वहीं भाजपा पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि स्मार्ट टॉयलेट बनने से हरिद्वार की स्वच्छता रैकिंग में भी सुधार होगा और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के बीच भी हरिद्वार की स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि ये एक सकरात्मक पहल है। Smart Toilet in Haridwar
- Fraud in Chardham Yatra गुडगांव के यात्रियों से 6 लाख की ठगी, हेली सेवा के नाम पर हुई ठगी
- Woman Drug Smuggler पति जेल में तो पत्नी ने संभाला ड्रग का धंधा, चार लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Girls Fight Viral Video महिलाओं में फिर गैंगवार, गिरा—गिरा कर मारा, पुरुषों ने छुड़ाया, देखें वीडियो
- वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन: तरक्की के रास्ते खोलने की कुंजी है शिक्षा, बच्चों को सौंपे स्कूल बैग, किताबें