Bhel workers union plantation drive on martyr day

भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन ने शहीद—ए—आजम को याद किया, किया पौधारोपण

ब्यूरो।
बुधवार 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन, रानीपुर, हरिद्वार (बी.एस.एस. यू.) के कार्यकर्ताओं ने शहीदेआजम भगतसिंह , सुखदेव, राजगुरू एवं अन्य समस्त शहीदों को याद कर भगतसिंह चौक पर उन्हें पुष्प श्रद्धांजलि दी। यूनियन महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने कहा कि हमारे भारत वर्ष की अंग्रेजों से 200 साल की गुलामी को चुनौती देने वाले तीन नौजवान क्रांतिकारियों शहीदे आजम सरदार भगतसिंह , सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस “23 मार्च” को समूचा भारतवर्ष “शहीद दिवस” के रूप में मनाता है। 23 मार्च 1931 को इन तीन नौजवान क्रांतिकारियों ने युवा आयु में ही अंग्रेजों से देश की आजादी के लिये कुर्बानी देते हुए हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। देश सदैव इनका कृतज्ञ एवं आभारी रहेगा व इनकी कुर्बानी कभी नहीं भूलेगा। यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये व तत्पश्चात इस अवसर पर ‘गुरूनानक एकेडमी’ स्कूल, सेक्टर-02′ में “पौधारोपण कार्यक्रम” भी किया। कार्यक्रम में जसविंदर सिंह , प्रशान्त दीप गुप्ता, रवि दुबे, अरविंद अधिकारी, नितिन सिंघल, विवेक सक्सेना, लव कुमार , शेखर, मनोज कुमार त्यागी, ओम कृष्ण, रविंद्र पाल, अमर सिंह , मुनेश उपाध्याय, दीपक प्रजापति, मनोज धीमान, मनदीप चहल, चित्रप्रकाश उपस्थित रहे।

Share News
error: Content is protected !!