विकास कुमार।
सोमवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा पांच हजार को पार कर गया। वहीं सरकारी आंकडों के अनुसार 67 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले देहरादून मे दर्ज किए गए यहां 2034 नए केस मिले जबकि हरिद्वार में 1002 मामले आए। इसके बाद नैनीताल मे 767 केस मिले हैं। पौडी गढवाल और उधम सिंह नगर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा लगातार बढ रहा है।
कितनी मौतें कहां हुई हैं
सबसे ज्यादा मौंते देहरादून में दर्ज की गई यहां 32 लोगो ने कोरोना के कारण अपनी जान गवां दी। जबकि हरिद्वार में 11 लोगो की मौतें दर्ज की गई जबकि नैनीताल में 12 और पौडी गढवाल में छह मौत दर्ज की गई हैं।
व्हटसएप पर खबरें पाने या कोई जानकारी लेने के लिए हमें मैसेज करें – 8267937117
Share News