FB IMG 1668332303762

कलियर:-प्रशाद को भटक रहे जायरीन, दो दुकाने पढ़ी है खाली.


–प्रशाद को भटक रहे जायरीन, दो दुकान पढ़ी है खाली
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर कलियर:- पहाड़ी गेट व फव्वारा चौक समेत दो दुकान प्रशाद की काफी दिनों से खाली पड़ी है इसके चलते जायरीनों को फूल प्रशाद के लिए भटकना पढ़ रहा है, प्रशाद की खाली पढ़ी दुकानों को लेकर दरगाह प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आ रहा है!
हर वर्ष मार्च में दरगाह के 12 से अधिक वार्षिक ठेके दरगाह प्रशासन छोड़ता है, जिससे दरगाह की व्यवस्था कामकाज को लेकर दुरुस्त रहती है, इन ठेको में दो करोड़ से अधिक प्रशाद की पांच दुकानों आती है, जो दरगाह के विभिन क्षेत्र में स्थापित है, जिनसे जायरीन फूल प्रशाद खरीदकर दरगाह में चढ़ाते है, इन प्रशाद की दुकानों में से पहाड़ी गेट व फव्वारा चौक की दुकान काफी समय से खाली पढ़ी है जिस कारण दरगाह को हजारो रूपये प्रतिदिन का नुकसान झेलना पढ़ रहा है दूसरी और यहाँ आने वाले जायरीन अन्य दुकानों से फूल प्रशाद खरीदकर दरगाह में चढ़ा रहे है, आरोप है दरगाह प्रबंधनतंत्र खाली पढ़ी दुकानों को लेकर गंभीर नहीं है इस कारण दरगाह को आर्थिक नुकसान झेलना पढ़ रहा है वही खाली पढ़ी दुकाने क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है, दरगाह प्रबन्धक रजिया ने बताया की ठेका आवंटन की प्रकिर्या पूरी कर ली गई है जल्द ही दुकानों समेत अन्य ठेके भी छोड़े जाएंगे!

Share News