Haridwar Firing Video man firing roorkee hotel in front of wife to show his power in public case registered by Haridwar Police

गैंगरेप की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मामला कुछ और निकला, यहाँ की है महिला

गैंगरेप की सूचना

रत्नमणी डोभाल। गुरुवार को कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना कि कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत एक महिला पुरुष एक इको वैन गाड़ी में आपत्तिजनक स्थिति में है और कुछ लोग आस पास खड़े है। सूचना दुष्कर्म की थी लेकिन मामला कुछ और निकला। महिला विवाहित है और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली है।

जिस सूचना पर तत्काल अधिकारीगण मौके पर पहुंचे और महिला को मेडिकल के लिए महिला हॉस्पिटल ले आए थे। डॉक्टर द्वारा परीक्षण उपरांत नॉर्मल बताया गया साथ ही महिला द्वारा भी मेडिकल न कराने के लिए डॉक्टर को मना किया गया जानकारी करने पर महिला के पति से फ़ोन पर पुलिस ने संपर्क किया।

जिसपर उसके द्वारा कल आने तथा दो दिन से उसकी पत्नी घर से जाना बताया जो अक्सर चली जाती है फिर भी महिला प्रकरण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी डॉक्टर से भी मिले साथ ही  महिला से भी पूछताछ की गई।

Share News