विकास कुमार।
सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम कॉलोनी में ट्रक चालक शिवदयाल निवासी बरेली यूपी पर गुलदार ने हमला कर दिया। शिवदयाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वन विभाग और पुलिस की टीमों ने क्षेत्र में गश्त की लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पाया। वहीं लालढांग रेंज के चिल्लरखाल गांव के पास संदिग्ध हालात में मादा हाथी की मौत हो गई। हालांकि हाथी की मौत करंट लगने से होना बताई जा रही है। लेकिन वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही हथिनी की मौत का पता चल पाएगा।
:::::::::::::
हरिद्वार वन विभाग ने किया अलर्ट
वहीं गुलदार के हमले के बाद हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। साथ ही भेल और सिडकुल के क्षेत्र में जंगल से सटे इलाकों की ओर जाने के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। वन विभाग के मुताबिक इन इलाकों में गाडियों से ना उतरें और शौच के लिए जंगल में ना जाए। वहीं वन विभाग की टीम रविवार को पूरे क्षेत्र में गश्त करती रही लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चल पाया है। कुछ दिन पहले भेल के इलाकों में गुलदार देखा गया था। इसलिए यहां भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
व्हट्सएप पर खबरें पाने और देने के लिए हमें व्हटसएप करें: 8267937117
