UKSSSC Paper Leak case: हरिद्वार का सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, यहां के छात्रों को कराई थी नकल

विकास कुमार।

ukssscpaperleak case मैं उत्तराखंड स्टेट ने की 32 की गिरफ्तारी । एक और सरकारी कर्मचारी पकड़ा गया। यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों को साथ ले जाकर धामपुर में नकल के सेंटर में प्रश्न पत्र लीक कराया गया था। गवाहों के बयान एवं  टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। अभियुक्त राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है।

उत्तराखंड एसटीएफ अब हरिद्वार के उन लोगों की पहचान में जुट गई है जिन्होंने आरोपी राजवीर की मदद से यूके एसएससी परीक्षा में नकल की थी जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है एसटीएफ अब तक इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें कई सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी शामिल है।

Share News
error: Content is protected !!