रतनमणी डोभाल। Suicide in Dehradun
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के गांव जस्सोवाला में विवाहिता ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ जहर खाकर जान दे दी। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि महिला घर की आर्थिक हालात से परेशान थी। महिला का पति सेलाकुंई में एक कंपनी में काम करता था। सोमवार रात जब वो लौटा तो महिला और उसके दो बच्चे बेहोश पडे थे। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। Suicide in Dehradun

———————————————
आर्थिक तंगी के कारण रहता था गृहक्लेश Suicide in Dehradun
पुलिस के अनुसार इंद्रपाल पुत्र जसपाल गांव में अपनी पत्नी सरोजा, पुत्र अंश पाल (12) और शिवापाल (8) के साथ रहता था। इंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। घर की माली हालात ठीक नही थे इस कारण अक्सर घर में झगडा भी रहता था। आर्थिक कारणों से परेशान महिला परेशान थी। पुलिस को कमरे से एक जहर की शीशी मिली है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद पति को दे दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सरोजा बीए पास थी और हरबर्टपुर रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ाती थी। घर के हालात ठीक नहीं थे। हालांकि पुलिस पडोसियों और आस—पास के लोगों से जानकारी जुटा रही है। कुल साल पहले ही परिवार ने जस्सोवाला में मकान खरीदा था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर अन्य जानकारी जुटा रही है। Suicide in Dehradun
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- Congress Protest in Haridwar गांधी पार्क में सत्याग्रह से पहले ही धर लिए गए कांग्रेसी, संघर्ष, देखें वीडियो
- Rishikesh Goa Beach सत्संग में हरिद्वार आया था परिवार, बेटा गंगा में डूब गया, साथी को बचाया
- Haridwar Water Light Show दुबई की तरह हरिद्वार में भी होगा वॉटर लाइट शो, मिलेगा रोजगार-बरसेगा पैसा