हरिद्वार: अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारी पुलिस में नोकझोंक

विकास कुमार:


धर्मनगरी हरिद्वार में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। अपर बाजार, मोती बाजार, बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। एहतियातन कर्रवारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। ललताराव पुल के पास तो व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। व्यापारियों के बढ़ते विरोध के बीच पुलिस ने सख्ती दिखाई और कुछ व्यापारियों को हिरासत में ले लिया।

Share News
error: Content is protected !!