कलियर:जियारत पर आया यूपी का युवक गंगा में डूबा

अतीक साबरी:
दरगाह की जियारत पर आया एक युवक गंगनहर में डूबकर लापता हो गया है, इसके साथियों ने इसे बचाने के काफी प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव में युवक डूबकर लापता हो गया है, एसओ मनोहर भण्डारी ने बताया कि आदिल 19 वर्ष निवासी सिरसमागोड़ थानां भोजपुर मुरादाबाद अपने साथियों के साथ दरगाह पर जियारत के लिए आया था शुक्रवार की सुबह यह साथियों के साथ गंगनहर में स्नान करने के लिए गया था इसी बीच नहर पटरी से इसका पैर स्लिप हो गया और यह पानी के तेज बहाव में डूबकर लापता हो गया है, गोताखोरो की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!