Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Housing Project in Haridwar अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। हरिद्वार, रुडकी और भगवानपुर क्षेत्र में एचआरडीए ने कई अवैध निर्माण और कॉलोनियों को सीज किया है। वहीं दूसरी ओर लगातार एचआरडीए की कार्रवाई जारी है। एचआरडीए ने साफ कर दिया है कि कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहां कहां हुई कार्रवाई
भगवानपुर सेक्टर के अन्तर्गत बालाजी हैल्थ केयर के निकट भूतल व प्रथम तल पर किये गये व्यवसायिक निर्माण, भगवानपुर देहरादून रोड स्थित रायपुर एच०पी० पैट्रोल पम्प के निकट व्यवसायिक निर्माण (टीन शेड, गोदाम) तथा भगवानपुर देहरादून रोड स्थित किंग होटल के निकट व्यवसायिक निर्माण के भूतल पर हॉल के निर्माण को डी०एस० रावत, सहायक अभियन्ता के निर्देशन में अनुज सैनी, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण टीम द्वारा सील की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। Housing Project in Haridwar
प्रगति विहार, त्रिलोक नगर, जगजीतपुर हरिद्वार में जावेद अन्सारी द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि पर किये गये अनाधिकृत विकास कार्य को सील करते हुए कालोनी में आवागमन को बाधित किये जाने हेतु ट्रेंच बनाया गया । जमालपुर, हरिद्वार में प्रतीक अग्रवाल द्वारा लगभग 7-8 बीघा भूमि में अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य करने के कारण कालोनी को सील किया गया। Housing Project in Haridwar
भाजपा नेता का हाउसिंग प्रोजेक्ट सीज
इससे पहले भाजपा नेता का भी हाउसिंग प्रोजेक्ट एचआरडीए ने भी सीज किया था। कनखल में सुनील कुमार का हरिराम आश्रम के पीछे बन रहा हाउिसंग प्रोजेक्ट सीज किया गया था। वहीं कनखल में श्रीयंत्र मंदिर के पास बन रहा हाउसिंग प्रोजेक्ट भी सीज किया गया था। इसमें भी एक पूर्व विधायक जो भाजपा के हैं का रोल सामने आया था। एचआरडीए लगातार सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है।

- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर
- Property in Haridwar हरिद्वार में एकता मॉल, ज्वालापुर में 164 करोड़ में बनेगा, ये होंगी सुविधाएं
- Property in Haridwar सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे
- Housing Project in Haridwar 3 BHK Flats अब 2 BHK Flats के रेट में, कहां मिल रहे सस्ते Flats
- Housing Project in Haridwar अवैध कॉलोनी सीज, हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई